छत्तीसगढ़ियां कोल्डड्रिंक, गर्मियों में बस्तर की यह चीज जरूरी पीजिए

Zee News Desk
Apr 30, 2024

मई के महीने में आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं.

इस भीषण गर्मी में भी बस्तर के आदिवासी बीमार नहीं पड़ते हैं.

छिंद रस

उनकी सेहत का राज है औषधीय गुणों से भरपूर छिंद रस.

छिंद रस के फायदे

छिंद रस पीने से शरीर ठंडा रहता है और डिहाइड्रेशन से भी बचाता है.

नशा भी हो सकता है

ज्यादा मात्रा में छिंद रस पीने से नशा भी हो सकता है.

पेड़ डेढ़ महीने तक रस देता है

एक छिंद का पेड़ लगभग डेढ़ महीने तक रस देता है फिर वह सुख जाता है.

छिंद पेड़ लगभग गांव के हर घर में पाया जाता है.

साइड इफेक्ट्स नहीं

स्वास्थ्य विशेषज्ञ का कहना है कि छिंद रस का सेहत पर कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होता है.

VIEW ALL

Read Next Story