क्यों माना जाता है बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ, जानें असली वजह

Harsh Katare
Dec 05, 2024

बिल्ली का रास्ता काटना या रोना भारत में अपशगुन माना जाता है, लोग इसे अन्होनी से जोड़कर देखते हैं.

घर से निकलते समय अगर बिल्ली रास्ता काट जाती है तो लोग कुछ देर के लिए रुक जाते हैं.

लोग बिल्ली के रास्ता काटने को लेकर भविष्य में होने वाली बुरी घटनाओं से जोड़कर देखते हैं.

वहीं कुछ लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं, लोगों का इसे लेकर अपना-अपना मत है.

ज्योतिष शास्त्र

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बिल्ली को राहु की सवारी माना जाता है, यह ग्रह राक्षस का स्वरूप है.

राहु का आगमन

जीवन में राहु का आगमन शुभ नहीं माना जाता है, यह अशुभ संकेतों का कारण बनता है.

दुर्घटना का कारक

इसी वजह से लोग बिल्ली के रास्ते काटने को अशुभ मानते हैं, और बिल्ली को दुर्घटना का कारक माना जाता है.

रास्ता काटना अशुभ

बाईं से दाईं तरफ अशुभ माना जाता है, किसी काम के लिए जाने में सफलता मिलना मुश्किल होता है.

DISCLAIMER

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, इसे मानने से पहले धार्मिक जानकारों की सलाह जरूर लें

VIEW ALL

Read Next Story