मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हैं इतने 3rd जेंडर वोटर्स, जानिए आंकड़े

आज 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग नें 5 राज्यों में होने वाले मतदान की तारीखों का ऐलान किया हैं.

5 राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीख

मिजोरम- 7 नवंबर, मध्यप्रदेश- 17 नवंबर

छत्तीसगढ़ ही में केवल दो चरणों में चुनाव होंगे. जिसकी तारीख 7 और 17 नवंबर हैं.

राजस्थान - 23 नवंबर, तेलंगाना- 30 नवंबर. इन सभी राज्यों के नतीजें एक साथ 3 दिसंबर को आएंगैं.

प्रत्येक 5 राज्यों के पंजीकृत 3rd जेंडर की संख्या

छत्तीसगढ़ में कुल 790 हैं.

मध्यप्रदेश में कुल 1373 हैं.

राजस्थान में कुल 606 हैं.

तेलंगाना में कुल 2557 हैं.

मिजोरम में केवल एक ही 3rd जेंडर पंजीकृत मतदाता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story