ब्रेंडन मैकुलम (2008)

आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी. पहले सीजन में केकेआर टीम से खेल रहे ब्रेंडन मैकुलम ने आईपीएल का पहला शतक लगाया था. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 158 रनों की पारी खेली थी.

एबी डिबिलियर्स (2009)

आईपीएल सीजन 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहे एबी डिबिलियर्स सीजन का पहला शतक लगाया था. उन्होनें चेन्नई के खिलाफ नाबाद 105 रन बनाए थे.

युसूफ पठान (2010)

युसूफ पठान की तुलना हमेशा अक्रामक खिलाड़ियो में होती थी. इन्होंने आईपीएल के तीसरे सीजन का पहला शतक लगाया था. उन्होंने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए 37 गेंदों पर शतक जमाया था.

पॅाल वाल्थाटी (2011)

पॅाल वाल्थाटी ने साल 2011 के आईपीएल में सीजन का पहला शतक लगाया था. उन्होंने पंजाब की तरफ से खेलते हुए नाबाद 120 रनों की पारी खेली थी.

अजिंक्या रहाणें (2012)

आईपीएल के पांचवे सीजन में अजिंक्या रहाणे ने पहला शतक लगाया था. उन्होंने राजस्थान रॅायल्स की तरफ से खेलते हुए बैंगलोर के खिलाफ शतक जमाया था.

शेन वॅाटसन (2013)

आईपीएल 2013 में सीजन का पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी का नाम शेन वाटसन है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 101 रन रनों की पारी खेली थी.

लेंडन सीमंस (2014)

आईपीएल 2014 में सीजन का पहला शतक लेंडल सीमंस ने लगाया था. बता दें कि उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

ब्रैंडन मैकुलम (2015)

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए ब्रैंडन मैकुलम ने आईपीएल 2015 का पहला शतक जमाया था. उन्होंने ये पारी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली थी.

क्विंटन डि कॅाक (2016)

आईपीएल 2016 में सीजन का पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी का नाम क्विंटन डि कॅाक है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) की तरफ से 108 रनों की पारी खेली थी.

संजू सैमसन (2017)

आईपीएल 2017 में संजू सैमसन ने सीजन का पहला शतक लगाया था. उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने 102 रनों की पारी खेली थी.

क्रिस गेल (2018)

आईपीएल 2018 में सीजन का पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी का नाम क्रिस गेल है. उन्होंने किंग्स 11 पंजाब की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी.

संजू सैमसन (2019)

संजू सैमसन ने आईपीएल 2019 और 2021 में सीजन का पहला शतक लगाया था. उन्होंने 2019 में राजस्थान के लिए खेलते हुए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी. जबकि 2021 में इन्होंने पंजाब के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी.

केएल राहुल (2020)

आईपीएल 2020 में सीजन का पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी का नाम लोकेश राहुल है. उन्होंने पंजाब के तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 132 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

जोश बटलर (2022)

आईपीएल 2022 में पहला शतक जोश बटलर ने लगाया था. उन्होंने राजस्थान रॅायल्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी.

हैरी ब्रूक (2023)

आईपीएल 2023 में सीजन का पहला शतक हैरी ब्रूक ने लगाया था. उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

VIEW ALL

Read Next Story