लोकसभा चुनाव 2024 में इंदौर में बना बड़ा रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव 2024 में इंदौर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

इंदौर लोकसभा सीट

इंदौर लोकसभा सीट में अब तक सबसे ज्यादा NOTA पर वोट का रिकॉर्ड बन गया है.

NOTA

यहां नोटा पर कुल 218674 वोट पड़े हैं.

गोपालगंज लोकसभा सीट

अब तक यह रिकॉर्ड बिहार की गोपालगंज सीट के नाम था.

2019 लोकसभा चुनाव

2019 में गोपालगंज में सबसे ज्यादा 51,600 वोट नोटा को मिले थे.

अक्षय कांति बम

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापिस लेने से NOTA पर पड़े ज्यादा वोट.

शंकर लालवानी

BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी इस सीट पर ऐतिहासिक 1008077 वोट अंतर से जीते हैं

क्या होता है NOTA

NOTA का फुलफॉर्म None of the Above यानी इनमें से कोई नहीं होता है.

साल 2013 में EVM में NOTA का विकल्प जोड़ा गया था.

VIEW ALL

Read Next Story