लव मैरिज में काम आएंगी 5 टिप्स, मान जाएंगे घरवाले

Shyamdatt Chaturvedi
Jan 18, 2024

घरवाले कैसे मानें

अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उससे शादी करना चाहते हैं तो आपके सामने भी एक समस्या आती होगी ही माता पिता को कैसे मनाएं

मजबूरी और खिलाफत

घर वालों को न मना पाने के कारण युगल या तो मजबूरी में शादी करते हैं या फिर घर वालों के खिलाफ जाते हैं.

काम की 5 टिप्स

ऐसे में हम आपको 5 टिप्स बता रहे हैं जिससे सायद बीच का रास्ता निकल आए और शादी के लिए घर वाले मान जाएं.

बात करें

पेरेंट्स आपको खूब प्यार करते हैं और वो आपके बारे में काफी सोचते हैं. इस लिए उनसे खुलके बात करें और अपने पार्टनर के बारे में बताएं.

माता-पिता एक को जीतना जरूरी

आपकी लव मैरिज के लिए माता या पिता दोनों में से कोई भी एक मान गया तो मानकर चलिए दूसरे को मनाना काफी आसान हो जाता है.

रिश्तेदार की लें मदद

पेरेंट्स जिन रिश्तेदारों का काफी इज्जत करते हैं. उनका साथ आपके काम आ सकता है. कोशिश करें उनके जरिए भी मानाने की कोशिश करें.

अपनी पसंद बताए

बच्चे माता-पिता से शादी की बात कर नहीं पाते. ऐसे में आपको चाहिए का आप अपने माता पिता के पसंद ना पसंद के बारे में जानने की कोशिश करें.

पार्टनर से मिलाएं

पेरेंट्स तैयार हो जाते हैं तो पार्टनर को पेरेंट्स से मिलवाना होगा. यहां खेल बन और बिगड़ सकता है. इस कारण दोनों आपस में बैठकर पहले से इसकी तैयारी कर लें.

VIEW ALL

Read Next Story