क्या आपका पार्टनर आपसे सच में प्यार करता है? इन साइकोलॉजी फैक्ट्स से समझें

Ranjana Kahar
Oct 15, 2024

मनोविज्ञान की दुनिया में इंसान के व्यवहार से जुड़े रोचक तथ्य बताए गए हैं.

आज हम आपको एक्सपर्ट प्राची तिवारी के अनुसार प्यार के कुछ मनोविज्ञान तथ्य बताने जा रहे हैं.

Love Psychology Facts In Hindi

सच्चा प्यार शारीरिक आकर्षण और वासना ख़त्म होने के बाद शुरू होता है. किसी इंसान को अच्छे से जानने के बाद ही प्यार गहरा होता है.

आकर्षित

साइकोलॉजी के अनुसार हम जिस व्यक्ति के प्रति आकर्षित होते हैं, उसकी हर बात पर अधिक प्रतिक्रिया देते हैं. भले ही हम उनके चुटकुलों पर न हंस रहे हों.

मुस्कान

पुरुष महिलाओं की मुस्कान से आकर्षित होते हैं. मुस्कुराती हुई महिला इन्हें जल्दी ही आकर्षित कर लेती है.

भावनात्मक

अगर आपको अपने प्रेमी/प्रेमिका से कोई प्यार भरी या भावनात्मक बात कहनी है तो बाएं कान में कहें, इसका असर ज्यादा होगा.

Psychological Facts About Love

एक महिला को उस पुरुष से प्यार होने की संभावना अधिक होती है जिसे महिलाएं अधिक पसंद करती हैं और जिस पर नज़र रखती हैं.

कम उम्र की महिलाओं

साइकोलॉजी के अनुसार पुरुष अपने से कम उम्र की महिलाओं की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं. वहीं महिलाओं को अधिक उम्र के पुरुष पसंद आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story