Lucky Palash Plant

अक्सर लोग घर पर पौधे लगाते हैं. वास्तु के हिसाब से कई ऐसे पौधे होते हैं जिन्हें लगाना शुभ होता है. इन्हीं में से पलाश का पौधा होता है, जानिए इसके चमत्कारी फायदे.

Zee News Desk
Jul 26, 2023

फायदे 1

पलाश के पौधे के फूल को रखने से मां लक्ष्मी की कृपा होने लगती है. साथ ही साथ परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक होती है.

फायदे 2

पलाश के पौधे में ब्रह्मा, विष्णु महेश यानि की तीनों देवताओं का वास होता है. यानि की सावन में ये काफी लाभ पहुंचाता है.

फायदे 3

पलाश के पौधे को लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. जिससे परिवार में बरकत होती है.

फायदे 4

पलाश के पौधे की शुक्रवार को पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है.

फायदे 5

पलाश के पौधे के फूल को नारियल के पौधे के साथ तिजोरी में रखने से आर्थिक तंगी दूर होती है और मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है.

फायदे 6

पलाश के पौधे के फूल को लेकर मान्यता है कि अगर कोई घर में बीमार है तो इसके फूल को सूती धागे में बांधकर दाहिने हाथ में बांधने से बीमारी ठीक हो जाती है.

फायदे 7

पलाश की लकड़ी का इस्तेमाल ग्रह शांति करने के लिए भी किया जाता है. ऐसे में घर पर ये पौधा लगाना काफी फायदेमंद है.

फायदे 8

पलाश की लकड़ी का हवन कुंड में इस्तेमाल करने से घर में दुष्प्रभाव कम होता है. साथ ही साथ परिवार में शांति आती है.

सही दिशा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक पलाश के पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाना काफी शुभ होता है. आप जब भी लगाएं तो दिशा का विशेष ध्यान दें.

VIEW ALL

Read Next Story