रायपुर से इतने किमी दूर है जतमई माता मंदिर! उमड़ती है भक्तों की भीड़

Ranjana Kahar
Jul 13, 2024

मानसून

छत्तीसगढ़ में झरनों के बीच स्थित मां जतमाई के दर्शन के लिए मानसून का मौसम सबसे अच्छा समय है.

रायपुर से 80 कि.मी.

जतमई माता मंदिर गरियाबंद जिले में स्थित है. राजधानी रायपुर से इसकी दूरी करीब 80 किमी की हैं.ये मंदिर जंगल के बीचों-बीच बना हुआ है.

शांति

यह पवित्र स्थान प्रदूषण से दूर, शांति और प्रकृति का अनुभव प्रदान करता है.

मां जतमई का चमत्कार

माता के मंदिर से सटी जलधाराएं उनके चरणों को छूती हुई चट्टानों से नीचे गिरती हैं. मान्यता है कि ये जलधाराएं माँ की सेविकाएं हैं.

धार्मिक महत्व

मंदिर में हर साल चैत्र और कुंवार नवरात्रों में भव्य मेले का आयोजन होता है. श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं.

पिकनिक स्थल

झरनों से घिरा यह मंदिर छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय पिकनिक स्थलों में से एक है.

घटारानी मंदिर

जतमई माता मंदिर से 25 किमी दूर स्थित घटारानी मंदिर नामक एक और मंदिर भी है.

प्राकृतिक पर्यटन स्थल

जतमाई के पास स्थित घटारानी भी एक प्राकृतिक पर्यटन स्थल है. यहां की सुंदरता लोगों का दिल जीत लेती है.

VIEW ALL

Read Next Story