क्षिप्रा के तट पर श्री कृष्ण ने ली थी शिक्षा, जानें नदी से जुड़ी 5 बड़ी बातें

Apr 16, 2024

सांदीपनि ऋषि

भगवान श्री कृष्ण ने महर्षि सांदीपनि ऋषि के आश्रम में शिक्षा ग्रहण की थी.

क्षिप्रा नदी का तट

महर्षि सांदीपनि ऋषि का ये आश्रम क्षिप्रा नदी के तट पर था. यह महाकाल उज्जैन से 7 किमी की दूरी पर है.

श्री कृष्ण की उम्र

12 साल का उम्र में भगवान कृष्ण इस आश्रम में शिक्षा ग्रहण करने आए थे. उनके साथ भाई बलराम भी थे.

श्री कृष्ण विद्यास्थली

उज्जैन में स्थित महर्षि संदीपनि ऋषि के आश्रम को अब श्री कृष्ण की विद्यास्थली के रूप में जाना जाता है.

कहां से निकलती है

यह मध्य भारत के मध्य प्रदेश राज्य की एक नदी है नदी धार जिले के उत्तर में निकलती है.

सिंहस्थ मेला

उज्जैन का पवित्र शहर इसके पूर्वी तट पर स्थित है. इस स्थान पर हर 12 साल में सिंहस्थ मेला भी लगता है.

ब्रह्मपुराण में उल्लेख

क्षिप्रा नदी विष्णु जी के रक्त से उत्पन्न हुई थी, ब्रह्मपुराण में भी क्षिप्रा नदी का उल्लेख मिलता है.

अवंति राज्य की प्रधान नदी

संस्कृत के महाकवि कालिदास ने अपने काव्य ग्रंथ 'मेघदूत' में क्षिप्रा का प्रयोग किया है, जिसमें इसे अवंति राज्य की प्रधान नदी कहा गया है

मोक्ष की प्राप्ति

ऐसा कहा जाता है कि क्षिप्रा नदी का स्मरण करने मात्र से मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.

VIEW ALL

Read Next Story