मध्यप्रदेश में यहां लगता है भूतों का मेला, 400 सालों से भगाए जा रहे हैं भूत

Harsh Katare
Nov 04, 2024

मध्यप्रदेश अजब और गजब रहस्यों से भरा हुआ है, यहां कई सारी रहस्यमए जगहें हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी की मध्यप्रदेश में एक प्रसिद्ध भूत मेला भी लगता है.

बैतूल जिले के मलाजपुर गांव में यह मेला 400 सालों से आयोजित हो रहा है.

मेला मलाजपुर मंदिर में गुरु साहब बाबा की समाधि पर लगता है.

मकर संक्रांति की पहली पूर्णिमा से शुरू होकर यह मेला एक महीने चलता है और बसंत पंचमी पर खत्म होता है.

मान्यता है कि गुरु साहब बाबा की समाधि पर आने से प्रेत बाधा से मुक्ति मिल जाती है.

लोगों का कहना है कि प्रेत बाधा से पीड़ित व्यक्ति को यहां दर्शन करने से प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है.

मंदिर के पुजारी पीड़ित के बाल पकड़कर और झाड़ू मारकर प्रेत बाधा को दूर करते हैं.

प्रेत या आत्मा शरीर को छोड़ने के बाद वहां मौजूद बरगद के पेड़ पर उल्टा लटक जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story