MP का यह 'खंडहरों का गांव' हिल स्टेशन को देता है मात, सुंदरता देख खिंचे चले आते हैं पर्यटक

Harsh Katare
Nov 05, 2024

मध्यप्रदेश के धार जिले में प्रदेश का ऐतिहासिक शहर मौजूद है.

विंध्याचल पर्वत श्रृंखला के बीच बसा मांडू प्रदेश के खूबसूरत शहरों में से एक है.

यह जगह विंध्याचल की पहाड़ियों पर करीब 2000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

मांडू को पहले शादियाबाद कहा जाता था इसका मतलब है खुशियों का शहर.

इस शहर को परमार वंश के राजाओं ने बसाया था, मांडू परमार वंश के राजाओं की राजधानी रहा.

मांडू रानी रूपमती और बादशाह बाज बहादुर की प्रेम कहानी के लिए मशहूर है.

यहां रानी रूपमती महल, जहाज महल, हिंडौला महल, बाज बहादुर का किला सहित कई खूबसूरत इमारतें मौजूद हैं.

प्राचीन शहर होने के कारण यहां कई खंडहर और चट्टाने मौजूद हैं, इसी वजह से ये खंडहरों का गांव कहा जाता है.

खंडहरों का ये गांव किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है, हर साल यहां लाखों पर्यटक घूमने आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story