मन मोह लेता है इंदौर का बांके बिहारी मंदिर! दो मंजिला लकड़ी के दरबार में क्या है खास?
Abhay Pandey
Apr 07, 2024
इंदौर के मध्य में बांके बिहारी मंदिर
यह मंदिर राजवाड़ा के पास स्थित है और इंदौर के सबसे पुराने कृष्ण मंदिरों में से एक है. इसका निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराजा मल्हारराव होल्कर की पत्नी हरकुबाई ने करवाया था.
मंदिर की विशेषताएं
बांके बिहारी मंदिर दो मंजिला है. आपको बता दें कि इस मंदिर में श्री कृष्ण की तीन मूर्तियां हैं. वहीं भगवान दत्तात्रेय की भी मूर्ति है.
मंदिर का जीर्णोद्धार
हाल ही के वर्षों में मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है, जिसमें फर्श से लेकर आसन तक सुधार कार्य किया गया है. रेनोवेशन के दौरान सजावट में पुरानी लकड़ी का दोबारा इस्तेमाल किया गया है.
मंदिर में उत्सव
मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी, दत्तात्रेय जयंती और पोतपर्व मनाया जाता है.
मंदिर का महत्व
यह मंदिर इंदौर के इतिहास का गवाह है और शहर के विकास का हिस्सा रहा है.
श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र
आपको बता दें कि यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र और पर्यटकों के लिए आकर्षण का विषय है.
मंदिर वास्तुकला
मंदिर की वास्तुकला बेहद खूबसूरत है और इसमें बेहतरीन नक्काशी का काम किया गया है.
मंदिर तक पहुंच
यह मंदिर शहर के मध्य में स्थित है और आसानी से पहुंचा जा सकता है.