इन देवताओं ने पांडवों के रूप में लिया था जन्म, जानें

Abhinaw Tripathi
Jun 30, 2024

Dwapar Yug Story

द्वापर युग से जुड़ी कई कहानियां है, ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं उन पांडवों के रूप में जो देवता धरती पर आए थे.

ऐसा कहा जाता है कि कुंती के बड़े पुत्र युधिष्ठिर यम देवता के अंश थे.

अर्जुन को इंद्रदेव का अंश माना जाता है. धरती पे इंद्रदेव अर्जुन के रूप में आए थे.

पांडवों के भाई भीम पवनदेव के अंश के रूप में धरती पर आए थे.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नकुल और सहदेव अश्विनी कुमारो के अंश थे.

इसके अलावा अर्जुन के गुरु द्रोणाचार्य थे.

अर्जुन की दूसरी पत्नी का नाम उलूपी था.

महाभारत का युद्ध पांडव और कौरवों के बीच हुआ जिसमें पांडवों ने विजय हासिल की.

यहां दी गई जानकारियां धार्मिक ग्रंथों से ली गई, इससे ज्यादा जानकारी के लिए धार्मिक ग्रंथों का सहारा ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story