जानें 'छत्तीसगढ़ की गंगा' से जुड़े रोचक तथ्य

Ruchi Tiwari
Apr 19, 2024

महानदी को छत्तीसगढ़ की गंगा के नाम से जाना जाता है.

यह राज्य में मुख्य रूप से बहती है. यही कारण है कि इसे राज्य की जीवनरेखा माना जाता है.

महानदी का उद्गम धमतरी जिले की सिहावा पहाड़ी से हुआ है.

शिवनाथ, मांड, हसदो महानदी की बाईं ओर की सहायक नदियां हैं.

ओंग, पैरी, जोंक और तेलेन महानदी के दाहिने ओर की सहायक नदियां हैं.

महानदी का जिक्र पुराणों में भी मिलता है. प्राचीन समय में महानदी 'मंद वाहिनी' नाम से जानी जाती थी.

ऐतिहासिक ग्रंथों के मुताबिक महानदी और उसकी सहायक नदियां प्राचीन शुक्ल मत पर्वत से निकली हैं.

मान्यता है कि महानदी के पानी में बुरे को अच्छे में बदलने की शक्ति है. इस नदी के पानी को बेहद शुभ माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story