8 महीने की प्रेग्नेंसी में संभाली चुनाव में ड्यूटी, हर कोई कर रहा महिला IPS को सलाम
Shikhar Negi
Apr 20, 2024
एमपी के उमरिया जिले में पदस्थ पुलिस अधीक्षक आईपीएस निवेदिता नायडू ने लोकसभा चुनाव के दौरान कर्तव्य और सेवा की मिशाल पेश की हैं.
अपने दायित्वों के निर्वहन में जुनून ऐसा की आठ माह की प्रेग्नेंसी होने के बाद भी पूरे चुनाव में लगातार सक्रिय रही और जिले की दोनों विधान सभाओं में निर्विघ्न शांतिपूर्वक मतदान कार्यक्रम संपन्न करवाया.
साल 2016 बैच की आईपीएस अफसर निवेदिता अपने इस साहस के लिए अपने ही महकमे की उन महिलाओं को प्रेरणा स्रोत मानती हैं. जो मतदान के दौरान केंद्रों में प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद भी 24 से 48 घंटे की लगातार ड्यूटी करती हैं.
एसपी निवेदिता नायडू का मानना हैं कि महिलाओं को महिलाओं का सपोर्ट करना चाहिए क्योंकि एक महिला ही दूसरे महिला की मजबूरियों को समझ सकती हैं.
मतदान के दौरान एसपी निवेदिता ने सभी क्रिटिकल एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण, शांतिपूर्ण मतदान कराने में अहम भूमिका का निर्वहन किया है.
गौरतलब है कि प्रेग्नेंसी महिलाओं का वो दौर होता है, जो सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है और अमूमन कामकाजी महिलाएं इस दौर में सेवा नियमों के तहत मिलने वाली लीव ले लेती हैं.
उमरिया जिले की इस बहादुर आईपीएस ने अवकाश नहीं लिया बल्कि पूरी तन्मयता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया है.