कितनी लंबी और गहरी है छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा महानदी

Shyamdatt Chaturvedi
Apr 25, 2024

महानदी छत्तीसगढ़ प्रदेश की जीवन रेखा और छत्तीसगढ़ की गंगा कहा जाता है.

महानदी धमतरी के सिहावा पर्वत निकलकर उड़ीसा से बहते हुए बंगाल की खाड़ी में समा जाती है.

इसकी कुल लंबाई 858 किलोमीटर जिसमें से छत्तीसगढ़ में 286 किलोमीटर है.

महानदी की सहायक नदी पैरी, सोंढूर, सूखा, जोंक, लात, बोरई, मांड, हसदेव, केलो, ईब हैं.

राजिम (गरियाबंद) में इससे पैरी, सोंढूर और शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा) में शिवनाथ और जोंक मिलती है.

चंद्रपुर (सक्ती) के पास महानदी में मांड और लात नदी मिलती है.

राजिम, शिवरीनारायण, चंद्रपुर और सिरपुर के तट पर स्थित धार्मिक पर्यटन स्थल हैं.

महानदी की सबसे लंबी सहायक नदी शिवनाथ नदी है.

उड़ीसा में विशाल हीराकुण्ड बांध भी इसी नदी पर बना है.

VIEW ALL

Read Next Story