किसी पर भरोसा न करें... जानें प्रेमानंद महाराज ने क्यों कही इतनी बड़ी बात

Maharaj Premanand Success Tips

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित प्रेमानंद जी के आश्रम में रोजाना भक्तों का तांता लगता है, बाबा की एक झलक पाने के लिए भक्त परेशान रहते हैं, बाबा के विचार लोगों के जीवन में काफी बदलाव लाते हैं, यहां पढ़ें महाराज प्रेमानंद के अनमोल विचार.

सत्य का मार्ग

मानव जीवन सत्‍य पर चलने का मार्ग है, आप दूसरों की मदद करें, अपने माता-पिता की सेवा करें,

भरोसा न करें

आपको किसी भी तरह की मुश्किल से निकालने के लिए ईश्‍वर खड़े हैं. आपको किसी और की राह नहीं तकनी चाहिए और न ही किसी और पर भरोसा करना चाहिए.

खुद पर फोकस

इस पर ध्‍यान नहीं देना है कि दूसरे क्‍या कर रहे हैं बल्कि आपका फोकस खुद में लगातार सुधार लाने पर होना चाहिए.

अंतिम समय

अंतिम समय सुख और शांति से कटे, इसके लिए इंसान जीवन भर अपने पाप और पुण्य को बराबर करता है.

बुरे कर्मों का नाश

सत्य की राह पर चलने से बुराई और निंदा अवश्य होती है. इससे घबराना नहीं चाहिए, यह आपके बुरे कर्मों का नाश करती है.

तुम्हारे कर्म

कोई व्यक्ति तुम्हें दुख नहीं देता, बल्कि तुम्हारे कर्म उस व्यक्ति के द्वारा दुख के रूप में प्राप्त होते हैं.

मेरा साथी

मेरा एक मात्रा साथी गुरु प्रदत्त नाम और मंत्र है.

ब्रह्मचर्य

ब्रह्मचर्य की रक्षा करें ब्रह्मचर्य बहुत बड़ा अमृत तत्व है, मूर्खता के कारण लोग इसे ध्यान नहीं देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story