भूल जाएंगे बनारस! मध्यप्रदेश के इस शहर में अद्भुत महल, प्राचीन मंदिर और नर्मदा का संगम

Abhay Pandey
Jul 18, 2024

छुट्टियों का आनंद

अगर आप भी बारिश के मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बिना किसी देरी के मध्य प्रदेश के खरगोन के महेश्वर में पहुंचें.

खूबसूरत शहर

महेश्वर खरगोन जिले में नर्मदा नदी के तट पर स्थित एक खूबसूरत शहर है जो इंदौर से 90 किमी की दूरी पर स्थित है.

शांत तट

महेश्वर में नर्मदा नदी के शांत तट आपको बनारस जैसी फीलिंग मिलेगी.

आप इन जगहों पर भी जा सकते हैं

इसके अलावा आप अहिल्येश्वर मंदिर, एकमुखी दत्त मंदिर और राजवाड़ा इन जगहों पर भी जा सकते हैं.

माहिष्मती

रामायण और महाभारत ग्रंथों के अनुसार, महेश्वर को पौराणिक काल में माहिष्मती के नाम से जाना जाता था.

250 साल पुराना किला

महेश्वर में 250 साल पुराना किला है, जो होल्करों के इतिहास को दर्शाता है.

घाटों पर बने शिवलिंग और मंदिर

नर्मदा के घाटों पर कई छोटे-बड़े मंदिर और शिवलिंग हैं, जिन्हें किले के ऊपर से देखा जा सकता है.

महेश्वर साड़ियां

करीब 250 साल पहले अहिल्याबाई द्वारा पेश की गई महेश्वरी साड़ियां अपनी अनूठी बुनाई के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं.

राजा सहस्त्रार्जुन

पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह शहर हैहयवंशी राजा सहस्त्रार्जुन (सहस्रबाहु) की राजधानी थी, जिन्होंने रावण को हराया था.

VIEW ALL

Read Next Story