ये हैं मध्य प्रदेश में बोली जाने वाली प्रमुख बोलियां
Zee News Desk
May 15, 2024
मध्य प्रदेश में कई बोलियां बोली जाती हैं, जो मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी विविधताओं में से एक हैं.
आज हम आपको मध्य प्रदेश के प्रमुख बोलियों के बारे में बताएंगे.
बुंदेली (Bundeli)
बुंदेली एमपी के टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह ,सागर ,जबलपुर, नरसिंहपुर सिवनी, होशंगाबाद, भोपाल ,विदिशा और अन्य जगहों पर बोली जाती है.
बघेली( Bagheli )
मध्य प्रदेश के रीवा ,शहडोल ,सतना और सिंधी जिलों में बघेली बोली जाती है.
मालवी ( Malawi)
इस बोली की सीमाएं पश्चिम में प्रतापगढ़ -रतलाम,दक्षिण- पश्चिम में इंदौर,दक्षिण -पूर्व में भोपाल -होशंगाबाद का पश्चिम विभाग, उत्तर -पूर्व में गुना,उत्तर -पश्चिम में नीमच के भागों तक विस्तृत है.
निमाड़ी (Nimadi)
निमाड़ी, मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र की बोली है. बड़वानी, खंडवा, पूर्वी निमाड़, पश्चिमी निमाड़, धार एवम हरदा जिले प्रदेश के कुछ ऐसे भाग है जहां निमाड़ी बोली जाती है.
ब्रजभाषा( Brajabhasha )
ब्रजभाषा,खड़ी हिंदी की एक बोली है जो मुख्य रूप से भिंड, मुरैना, ग्वालियर में बोली जाती है.
भीली
भीली तलाम, धार, झाबुआ, खरगोन एवं अलीराजपुर जिले में रहने वाली भील जनजाति के लोग बोलते हैं.
गोंडी( Gondi)
गोंडी छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट.मंडला, डिंडोरी एवं होशंगाबाद जिले में रहने वाली गोंड जनजाति के लोग बोलते हैं.