क्या आपने कभी मध्य प्रदेश के इस 'जॉय सिटी' के बारे में सुना है?
Abhay Pandey
Aug 23, 2024
मांडव की भौगोलिक स्थिति
मध्य प्रदेश के धार जिले मे स्थित मांडव समुद्र तल से 2000 फीट की ऊंचाई पर है. यह विंध्याचल पर्वत पर बना खूबसूरत शहर है.
मांडव की संस्कृति और ऐतिहासिक इमारतें
मांडव की संस्कृति और ऐतिहासिक इमारतें इसे आर्किटेक्चरल हॉटस्पॉट बनाती हैं.
मांडव का पर्यटन महत्व
धार जिले में पहाड़ी पर बसा मांडव शहर देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है. मांडू शहर दुनिया के सबसे बड़े शहरों में से एक माना जाता है. लोग दूर-दूर से देखने आते हैं.
मांडव का उपनाम
जिस तरह जयपुर को पिंक सिटी कहते हैं, वैसे ही मांडव को ‘सिटी ऑफ जॉय’ कहते हैं.
मांडव की ऐतिहासिक कहानियां
मांडव में बाज बहादुर और रानी रूपमती की अनूठी प्यार की दास्तान मशहूर है.
मांडव के प्रमुख स्थल
मांडू में चंपा बावड़ी, चतुर्भुज राम मंदिर और अशरफी महल देखने लायक हैं.
मांडू के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल
वहीं, धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों में आप जामी मस्जिद, होशंग शाह का मकबरा और लोहानी गुफाएं देख सकते हैं. रूपमती का पवेलियन, जहाज महल, और हिंदोला महल ऐतिहासिक स्थलों के रूप में प्रसिद्ध हैं.