परेशानियों का हल निकाल देंगे नीम करोली बाबा के ये विचार; जानें
Abhinaw Tripathi
Aug 24, 2024
Neem Karoli Baba
नीम करोली बाबा के दरबार में भक्तों का जमावड़ा लगता है, यहां दूर- दराज से भक्त पूजा करने के लिए आते हैं, ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं नीम करोली बाबा के विचारों के बारे में.
हमेशा याद रखना
हमेशा भगवान को याद करते रहना चाहिए, भगवान को महसूस करना चाहते हैं तो आपको सभी सांसारिक चीजों को मन से साफ करना होगा.
अहंकार खत्म होता है
सभी महिलाओं को अपनी माता के रूप में देखना चाहिए, उनकी सेवा माता के रूप में करनी चाहिए, ऐसा करने से व्यक्ति के मन का अहंकार खत्म होता है.
सबसे प्यार
सब से प्यार करना चाहिए, व्यक्ति को सब की सेवा करनी चाहिए और सच बोलना चाहिए, इससे जीवन में खुशियां बनी रहती हैं.
आचरण
जिस व्यक्ति का आचरण कोमल होता है, वह समाज में सम्मान का धनी होता है, जिसके पास ईश्वर रूपी धन है, वह भक्ति का धनी होता है.
भगवान को हृदय में रखना
भगवान को अपने हृदय में वैसे ही रखना चाहिए जिससे आप लोग अपने बैंक में पैसा संभाल कर रखते हैं, साथ ही पैसे का इस्तेमाल दूसरों की मदद के लिए किया जाना चाहिए.
छल कपट
छल कपट की जगह ईश्वर को पाने की ईच्छा रखनी चाहिए.
अगले पल
आप 100 साल की योजना बना सकते हैं लेकिन आप ये नहीं जानते हैं कि अगले पल क्या होगा.
सबकुछ अनित्य
ईश्वर के प्रेम को छोड़कर इस दुनिया में सबकुछ अनित्य है.