इंदौर के पास है महलों का शहर, यहां आकर मन हो जाएगा खुश

महलों का शहर

मांडू को महलों का शहर भी कहा जाता है. यहां कई प्रसिद्ध और प्राचीन महल हैं.

दायी महल

मांडू का दायी महल तहखाने पर स्थित है, यह दूर से देखने पर बेहद आर्कषक लगता है.

अशर्फी महल

अशर्फी महल भी मांडू का बड़ा महल है, यह भी बेहद सुंदर दिखाई देता है.

रानी रूपमती महल

रानी रूपमती महल मांडू का सबसे सुंदर महल है. इससे रूपमती-बाजबहादुर की लव स्टोरी जुड़ी है.

जहाज महल

जहाज महल मांडू का खबूसरत और सुंदर महल है. इसमें कई कई फव्‍वारे और कैनॉल बने हुए हैं.

हिंडोला महल

हिंडोला महल भी मांडू की प्राचीन इमारत है. इसे होसांग शाह के शासनकाल में बनाया गया था.

खरबूजा महल

खरबूजा महल है भी मांडू की शान है, खरबूजे के आकार का बना होने की वजह से यह नाम है.

छप्पन महल

छप्पन महल मांडू की स्थापित्य कला का बेहतरीन उदाहरण है. यह बेहद सुंदर दिखाई देता है.

खूबसूरत जगह

मांडू पर्यटन के लिहाज से बेहद खूबसूरत जगह हैं. यहां देखने लायक बहुत कुछ है.

इंदौर के पास

मांडू के लिए आप इंदौर आ सकते हैं, क्योंकि इंदौर से मांडू बेहद पास है.

VIEW ALL

Read Next Story