सुकून चाहते हैं तो इस वीकेंड बनाएं सतना के इन मंदिरों में घूमने का प्लान

मध्य प्रदेश का सतना जिला धार्मिक महत्व की दृष्टि से राज्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

यहां कई प्राचीन और विशाल मंदिर हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

प्राचीन मंदिर

वैसे तो यहां आपको कई पर्यटन स्थल मिलेंगे. लेकिन जो पर्यटकों के बीच सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, वह है यहां का खूबसूरत और प्राचीन मंदिर.

आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ खूबसूरत और प्राचीन मंदिरों के बारे में.

मां शारद माता, मैहर मंदिर

शारदा मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. यह मंदिर बहुत भव्य और सुंदर है. ऐसा माना जाता है कि माता सती का हार यहीं गिरा था.

वयंकटेश मंदिर

भगवान विष्णु को समर्पित वयंकटेश मंदिर इस स्थान के धार्मिक इतिहास की अनूठी झलक प्रस्तुत करता है. यह मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है.

शिव मंदिर, बिरसिंहपुर

यह एक ऐसा मंदिर है जहां खंडित शिवलिंग की पूजा की जाती है. यहां भक्तों की लंबी कतार लगी रहती हैं.

तुलसी संग्रहालय

तुलसी संग्रहालय संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत का एक अनूठा संग्रहालय है. इस संग्रहालय में प्राचीन भारतीय कला और साहित्य मौजूद है.

VIEW ALL

Read Next Story