जानिए कैसे टैंपो ड्राइवर से IPS बने मनोज शर्मा, जिन पर आ रही फिल्म

IPS Manoj Sharma

12th फेल फिल्म कुछ ही दिन में रीलीज होने वाली है. ये फिल्म जिस अधिकारी के ऊपर बन रही है, वो एमपी से ताल्लुक रखते हैं, जानते हैं इनके बारे में.

IPS Manoj Sharma

आईपीएस मनोज शर्मा 12वीं की परीक्षा में फेल हुए लेकिन समय के चक्र और बदलती परिस्थितियों ने उन्हें आईपीएस बना दिया.

IPS Manoj Sharma

मनोज शर्मा मूलत: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से ताल्लुक रखते हैं.

IPS Manoj Sharma

इन्हें लेकर कहा जाता है कि ये 12 वीं में हिंदी के अलावा सभी सब्जेक्ट में फेल हो गए थे.

IPS Manoj Sharma

कहा जाता है कि इनके जीवन में बदलाव इनकी गर्लफ्रेंड की वजह से आया.

IPS Manoj Sharma

यूपीएससी की तैयारी के दौरान मनोज की पत्‍नी श्रद्धा ने खूब सहयोग दिया. श्रद्धा ही मनोज की प्रेमिका थीं.

IPS Manoj Sharma

मनोज शर्मा यूपीएससी परीक्षा के 3 अटेंप्ट में असफल हो गए थे. फिर चौथे प्रयास में 121वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बने.

IPS Manoj Sharma

UPSC की परीक्षा में मनोज शर्मा ने 121वीं रैंक हासिल की थी

IPS Manoj Sharma

मनोज शर्मा के संघर्षों पर लेखक अनुराग पाठक ने किताब लिखी है, जिसका नाम ‘ट्वेल्थ फेल’है. इस पर फिल्म आ रही है.

VIEW ALL

Read Next Story