MP के इस जिले में है शनिदेव का चमत्कारी मंदिर, अद्भूत है मान्यता

Ranjana Kahar
Mar 24, 2024

Shanishchara Mandir

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिचरा पहाड़ी पर स्थित भगवान शनिदेव मंदिर देश का सबसे प्राचीन त्रेतायुगीन शनि मंदिर माना जाता है.

Shani Mandir

कहा जाता है कि भगवान हनुमान शनिदेव को रावण की कैद से छुड़ाकर यहीं लाए थे.

उल्कापिंड

यह भी कहा जाता है कि यहां के शनि मंदिर में स्थापित शनिदेव की मूर्ति आसमान से गिरे उल्कापिंड से बनी है.

अमर रूप में शनि देव

कहा जाता है कि यहां आज भी शनिदेव अमर रूप में निवास करते हैं.

सिंधिया राज घराने

शनिदेव के चमत्कार को देखते हुए इस मंदिर का जीर्णोद्धार ग्वालियर के सिंधिया राजघराने ने करवाया था.

हनुमान जी से विनती

रावण की कैद में रहने के कारण शनिदेव कमजोर हो गए थे इसलिए उन्होंने हनुमान जी से उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजने का अनुरोध किया था.

चमत्कार

मुरैना जिले में स्थित शनिचरा मंदिर के चमत्कार किसी से छुपे नहीं हैं. यहां लोगों की अपार आस्था है.

श्रद्धालुओं की भीड़

आज भी शनिवार और शनिश्चरी अमावस्या पर यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है. शनि देव सबकी मुरादें भी पूरी करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story