कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है छत्तीसगढ़ की ये जगहें, कांप जाएगी रूह

Harsh Katare
Nov 04, 2024

'धान का कटोरा' कहा जाने वाला छत्तीसगढ़ अपने प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है.

लेकिन यहां कई ऐसी भी जगहें हैं जहां लोग जाने से डरते हैं.

लोगों का मानना है कि यह जगहें भूतिया हैं और यहां आत्माओं का वास है.

बत्तीस बंगला

यह के भिलाई में गरज रोड पर है, यहां लोगों का कहना है कि बत्तीस बंगला में एक लड़की की आत्मा रहती है, भटकती आत्मा लोगों से लिफ्ट भी मांगती है.

तारबाहर रेलवे क्रॉसिंग

2011 में यहां पर 18 लोगों की मौत हो गई थी, घटना के बाद से कहा जाता है अजीबो-गरीब आवाजें आने लगी हैं.

कोटमसर गुफा

कोटमसर गुफा भी छत्तीसगढ़ के हॉरर प्लेसेस में से एक है. कहा जाता है कि यहां आदिवासियों की आत्मा भटकती रहती है.

वाई शेप ब्रिज

भिलाई का वाई शेप ब्रिज भी भूतहा जगहों में एक है, लोगों का कहना है कि रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक आत्माएं भटकती रहती हैं

जगदलपुर का हॉन्डेट हाउस

इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यहां जो भी यहां रात के वक्त रुकता है वह जिंदा वापस नहीं लौटता.

रायपुर का लाल बंगला

कहा जाता है यहां रहने वाले परिवार के 4 लोगों ने सुसाइड कर लिया था, लोगों का कहना है उनकी आत्माएं यहां भटकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story