जब- जब आप परेशानियों में हो या फिर कोई चीज आपको अच्छी नहीं लग रही हो तो आप बीके शिवानी जी के इन विचारों को फॅालो कर सकते हैं. इन विचारों को अपनाने से आपके जीवन में बदलाव आ सकता है
पीड़ा
हीलिंग का ये मतलब नहीं कि कभी पीड़ा थी ही नहीं, इसका मतलब है कि अब वो पीड़ा हमारे जीवन को नियंत्रित नहीं करती.
सत्य क्या है
सत्य एक डेबिट कार्ड है- पहले कीमत चुकाएं और बाद में आनंद लें, झूठ एक क्रेडिट कार्ड है- पहले आनंद लें और बाद में कीमत चुकाएं.
बच्चों को पढ़ाएं
अपने बच्चो को आज ही गीता पढ़ायें, ताकि कल किसी कोर्ट में गीता पर हाथ ना रखना पड़े, अच्छे संस्कारो से अपराध रोका जा सकता है.
क्या है ज्ञान
ज्ञान का मतलब भगवान के लिए घर-बार छोड़ना नहीं है, बल्कि भगवान को अपने घर का सदस्य बनाना है.
खुशी
आपके अलावा आपकी ख़ुशी का कोई इंचार्ज नहीं है.
समस्या
जीवन की हर के समस्या के भीतर एक उपहार छुपा होता है, इसलिए, जब समस्या आये तो निराश मत होइए, उसका अंत आपकी उम्मीद से सुन्दर हो सकता है.
ईश्वर क्या सुनता है
मंदिरों में आरती की तेज आवाज़, मस्जिदों में नमाज़ और गिरिजाघरों में प्रार्थना लोगों द्वारा सुनी जाती है, ईश्वर द्वारा नहीं. ईश्वर केवल मौन आवाज़ सुनता है जो हमारे ह्रदय के अन्तर्भाग से निकलती है.
खुश रहें
जीवन, जन्म और मृत्यु के बीच का छोटा सा अंतराल है. इसलिए, इस अंतराल में खुश रहिये और दूसरों को खुश करिए.