जिंदगी से परेशान होने के बाद इससे निजात पाने के लिए तरह- तरह की चीजें करते हैं. अगर आप खुद को फ्रेश रखना चाहते हैं तो हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे विचार जिससे आपका मोटिवेशन जाग जाएगा.
हिम्मत
गलत करने के डर से ज्यादा आपको सही करने की हिम्मत जुटानी पड़ती है.
आंखों में सपने
युवा वही होता है, जिसके हाथों में शक्ति, पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं
पीछे नहीं हटना
मैं धीमी गति से चलने वाला व्यक्ति हूं, लेकिन मैं कभी पीछे नहीं हटता.
विजय पाना
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से बेहतर स्वयं पर विजय प्राप्त करना है.
जिंदगी का पड़ाव
मैं एक ऐसे पड़ाव पर हूं, जहां खुद की उम्र को बेहद अच्छी तरह समझता हूं.
सुख की लालसा
तुम जीत जाओ तब भी न घमंड में आना और न ही सुख की लालसा रखना.
आध्यात्मिक सीख
जिस आध्यात्मिक सीख का आचरण नहीं किया जाता है वो जहर के सामान है.
भूल
भूल करना पाप तो है परंतु उसे छिपाना उससे भी बड़ा पाप है.