खान सर की ये बातें बदल देंगी सोच, जानें

Khan Sir

खान सर के विचार सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. खान सर कमजोर बच्चों के लिए काफी उपयोगी हैं. यहां पढ़ें खान सर के कुछ अनमोल विचार.

अच्छे विचार

अगर आपके कपड़ें अच्छे हैं तो लोग लाइक करेंगे अगर विचार अच्छे हैं तो लोग फॉलो करेंगे.

शिक्षा

शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो इसे पिया है वो दहाड़ेगा, अगर आप दहाड़ना चाहते हैं तो शिक्षा के शिवा कोई रास्ता नहीं है.

तितलियों का सहारा

अगर आपको काबिल बनना है तो बाज़ की तरह उड़ना है तो इन तितलियों का सहारा लेना छोड़ दीजिए.

दिल लगाना

अगर आपको दिल लगाना है तो किताबों से लगाओ, बेवफा भी निकलेगी तो मुकद्दर बनाकर जाएगी.

काम से मिली पहचान

पहचान से मिला काम बहुत देर तक नहीं रहता, लेकिन काम से मिली पहचान आजीवन रहती है.

समंदर खारा

मिजाज में कुछ सख्ती रखिए, क्योंकि लोग पी जाते अगर समंदर खारा नहीं होता.

सफलता

सफलता की सबसे खास बात ये है कि वो मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है.

पसीने से नहाना

जो पानी से नहाएगा वो लिबाज बदलेगा, लेकिन जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story