प्रेमानंद जी के ये विचार बदल सकते हैं आपकी सोच, जानें

Feb 09, 2024

Premanand ji Ke Vichar

महाराज प्रेमानंद जी के विचार सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होते रहते हैं. अक्सर देखा जाता है काफी संख्या में लोग इनके विचारों को फॅालो करते हैं. यहां पढ़ें प्रेमानंद जी के कुछ अनमोल विचार.

Premanand ji Ke Vichar

जिनके मुख में प्रभु का नाम नहीं है, वह भले ही जीवित है लेकिन मुख से मरा हुआ है.

Premanand ji Ke Vichar

इस शरीर संसार में किसी की सामर्थ नहीं है की वो आपको पकड़ सके आप ही पकड़ रखे हैं और आपको ही छोड़ना होगा.

Premanand ji Ke Vichar

बाबाजी बन जाना आसान है लेकिन उनके मार्ग पर चलना कठिन है.

Premanand ji Ke Vichar

मेरा एक मात्रा साथी गुरु प्रदत्त नाम और मंत्र है.

Premanand ji Ke Vichar

ब्रह्मचर्य की रक्षा करें ब्रह्मचर्य बहुत बड़ा अमृत तत्व है, मूर्खता के कारण लोग इसे ध्यान नहीं देते हैं.

Premanand ji Ke Vichar

प्रभु श्री हरि का जप करो सभी विप्पत्तियों से छुटकारा मिल जाएगा.

Premanand ji Ke Vichar

कौन क्या कर रहा है इस पर ध्यान मत दो केवल हमें सुधरना है इसपर ध्यान दो.

Premanand ji Ke Vichar

जो हरि का भक्त होता है उसे हमेशा जय की प्राप्ति होती है, उसे कोई परास्त नहीं कर सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story