हार से जीत की तरफ हो जाएगा रूख! पढ़ लें लिंकन के ये विचार
Abhinaw Tripathi
Sep 03, 2024
Abraham Lincoln Thoughts
हर किसी की जिंदगी में काफी ज्यादा उतार- चढ़ाव आता है, जिसकी वजह से लोग परेशान होते हैं, कभी- कभी हार उनको हताश कर देती है, ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं अब्राहम लिंकन के विचारों के बारे में जो उनके बेहद काम आएंगे.
हार मत मानिए
अगर आप गिर जाते हैं तो हार मत मानिए, फिर से उठकर कोशिश करते रहिए.
मजबूत आदमी
एक मजबूत आदमी वह होता है जो हार के बाद भी आगे बढ़ने की हिम्मत रखता है.
असली सोना
चरित्र ही वह असली सोना है जिसकी कीमत कभी नहीं घटती.
अच्छा बना देता है
एक अच्छा आदमी वह होता है जो दूसरों को भी अच्छा बना देता है.
आभारी रहें
आपके पास जो कुछ भी है, उसके लिए आभारी रहें, और आपको और भी ज्यादा मिलेगा.
गलतियों से सीखने की कोशिश
आपको हमेशा अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश करनी चाहिए.
पूरे दिल से करें
आप जो भी करते हैं, उसे पूरे दिल से करें.
हमेशा प्रयास करते
आप जो भी हैं, उससे बेहतर बनने के लिए हमेशा प्रयास करते रहें.