एमपी के इस जिले में है अद्भुत कुआं; चमत्कारी है इसका पानी!

Abhinaw Tripathi
Nov 16, 2024

MP Famous Well

मध्य प्रदेश अपनी ऐतिहासिक चीजों के लिए काफी ज्यादा फेमस है. यहां पर काफी ऐतिहासिक चीजे हैं जिसे देखना लोग पसंद करते हैं, ऐसे ही हम बताने जा रहे हैं एक अद्भुत कुएं के बारे में, जिसका इतिहास काफी ज्यादा रोमांचकारी है.

रहस्यमयी कुआं

बुंदेलखंड का छतरपुर इलाका जो सूखे और खारे पानी के लिए जाना जाता है, हालांकि यहां पर एक रहस्यमयी कुआं है जो काफी ज्यादा फेमस है.

दूर-दराज

छतरपुर का ऐसा ही एक गांव है गहबरा, जहां एक ऐसा कुआं है जिसने सालों से सिर्फ गांव ही नहीं बल्कि दूर-दराज से आए लोगों की भी प्यास बुझाई है.

पुरखे

गांव के रहने वाले किसान कालीचरण सोनी कहते हैं कि यह कुआं लगभग 250 साल पुराना है या इससे भी अधिक, क्योंकि इस कुएं के बारे में हमारे पुरखे भी बताते आए हैं.

चरखारी रियासत

उन्होंने बताया कि कुएं का पानी इतना मीठा था कि चरखारी रियासत के लोग भी इसका स्वाद लेने के लिए आते थे. यह पानी सिर्फ पीने के ही काम नहीं आता था.

हल्का

बल्कि पेट के लिए भी बहुत अच्छा है. इस पानी को पीने से मरीजों के रोग भी ठीक हो जाते थे, क्योंकि यह बहुत हल्का था.

पानी

इस कुएं ने कभी गांव के लोगों को निराश नहीं किया. आज भी 12 महीने इस कुएं में पानी रहता है.

भीड़

हमेशा इसमें पानी के लिए भीड़ लगी रहती थी, फिर भी इसमें पानी कम नहीं होता था.

फेमस

इसके अलावा यहां पर कई ऐसी चमत्कारी चीजें हैं जो देश भर में फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story