कैप्टन कूल धोनी का खास प्लेयर रह चुका है MP का यह तेज गेंदबाज, जानिए आज के हालात

Zee News Desk
Nov 09, 2024

क्रिकेटर ईश्वर पांडे का जन्म 15 अगस्त 1989 को मध्य प्रदेश के रीवा में हुआ था, उनके पिता भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जूनियर अधिकारी रहे हैं.

ईश्वर पांडे ने चेन्नई के MRF पेस अकादमी से क्रिकेट की ट्रेनिंग पूरी की, 2012-13 की.

ईश्वर ने नवंबर 2010 में गोवा के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए डेब्यू किया और रणजी ट्रॉफी के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने.

जिसके बाद 2014 की IPL में उन्हे CSK ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा.

IPL की CSK टीम के स्टार बॉलर थे ईश्वर पांडे और वह कैप्टन कूल एमएस धोनी के भी खास रह चुके है.

फिर उन्हें 2016 और 2017 के IPL में RPS ने खरीदा, उनका IPL करियर बेहद शानदार रहा.

अचानक 2022 में ईश्वर ने इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से सन्यास ले लिया.

आज ईश्वर पांडे MP के क्रिकेट क्लब सीहोर, भोपाल में बॉलिंग कोच के तौर पर यंग गेंदबाजों को कोचिंग देते है.

उनका सपना था इंडिया कैप हासिल करना लेकिन वह सपना अधूरा रह गया.

VIEW ALL

Read Next Story