मध्य प्रदेश के इस शहर में स्थापित होगी देश की चौथी बड़ी हनुमान प्रतिमा

Shyamdatt Chaturvedi
Apr 23, 2024

प्रदेश की पहली, देश की चौथी

अशोकनगर में मध्य प्रदेश की पहली और देश की चौथी बड़ी हनुमान प्रतिमा स्थापित होगी

काम शुरू

हनुमान जयंती के मौके पर तुलसी सरोवर स्ट्रक्चर और टापू बनाने का काम शुरू हो गया है.

बन रहा है टापू

तुलसी सरोवर के किनारे एक 45 मीटर चौड़ा टापू तैयार हो रहा है असमें बजरंगबली विराजित होंगे.

बेस क्या होगा?

जमीन के नीचे से 25 फीट की गहराई में एक पक्का निर्माण होगा. इसे बेस बनाया जाएगा.

लागत

करीब 100 टन के वजनी प्रतिमा को अष्टसिद्धि थीम पर करीब 5 करोड़ रुपए में तैयार हो रहा है.

तीन सबसे बड़ी प्रतिमाएं

आंध्र प्रदेश के काकुलम में 175 फीट, हिमाचल प्रदेश के सुल्तानपुर में 151 फीट, आंध्र प्रदेश के परिटाला में 135 फीट

चौथे नंबर अशोकनगर

अशोकनगर में 111 फीट की प्रतिमा स्थापित होने के बाद यह देश में चौथी सबसे ऊंची प्रतिमा होगी.

MP की 3 प्रतिमाएं

जबलपुर में 108 फीट, छिंदवाड़ा के सिमरिया में 101 फीट, इंदौर के पितृ पर्वत में 66 फीट

VIEW ALL

Read Next Story