Board Result: 10वीं पास बच्चों के लिए हैं ये 6 विकल्प, ऐसे करें चयन

Shyamdatt Chaturvedi
Apr 24, 2024

कंफ्यूजन होता है

बोर्ड परीक्षाओं के लिए रिजल्ट के बाद 10वीं पास बच्चों के लिए बड़ा कंफ्यूजन होता है.

विकल्प क्या हैं?

बच्चों को ये नहीं पता होता है कि उनके पास क्या-क्या विकल्प है और कैसे चयन करें.

5 सब्जेक्ट

बच्चों के पास PCM, PCB, ह्यूमैनिटी, कॉमर्स, एग्रीकल्चर से 11वीं-12वीं करने का विकल्प है.

अन्य कोर्स

अगर बच्चे चाहें तो उनके पास 10वीं के बाद डिप्लोमा और सर्टिफिकेट जैसे ITI करने का ऑप्शन है.

कैसे करें चयन

अब सवाल आता है की ऑप्शन जानने के बाद इनका चयन कैसे करें की आगे करना क्या है.

3 विकल्प

ऐसे में मुख्य रूप से 3 विकल्प होते हैं जो आपको इस बात का फैसला लेने में मदद करते हैं.

विकल्प-1

सबसे बड़ी चीज की आप 10वीं के बाद के विषय का चयन अपने रूचि के अनुसार कर सकते हैं.

विकल्प-2

आपको आपके 10वीं के नंबर भी 11वीं और 12वीं में विषय के चयन को लेकर मदद करते हैं.

विकल्प-3

अगर रेगुलर सब्जेक्टों पर रुचि नहीं है तो आप रोजगारोन्मुखी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story