जिलों की संख्या

मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग में कुल आठ जिले आते हैं, यह सब मालवा का हिस्सा हैं.

Arpit Pandey
Oct 14, 2024

इंदौर

इंदौर जिला भी इंदौर संभाग के तहत आता है, यह एमपी का आर्थिक और व्यापारिक केंद्र है.

धार

आदिवासी बहुल धार जिला इंदौर संभाग का बड़ा जिला है, जिसका मुख्यालय धार है.

खरगोन

खरगोन जिला इंदौर संभाग का निमाड़ रीजन माना जाता है, यहां कई जलस्रोत हैं.

खंडवा

खंडवा जिला भी इंदौर संभाग में आने वाला बड़ा जिला है, इसकी सीमा महाराष्ट्र से लगी है.

बुरहानपुर

बुरहानपुर एक ऐताहासिक और सांस्कृतिक जिला है जो इंदौर संभाग के तहत आता है.

झाबुआ

इंदौर संभाग में आने वाला झाबुआ जिला आदिवासी बहुल है, जिसकी सीमा गुजरात से लगी है.

अलीराजपुर

झाबुआ जिले से अलग करके बनाया गया अलीराजपुर जिला भी इंदौर संभाग में आता है.

बड़वानी

बड़वानी जिला खरगोन जिले से अलग करके बनाया गया था जो इंदौर संभाग के तहत आता है.

पर्यटन

इंदौर संभाग मुख्य रूप से अपने पर्यटन के लिए प्रसिद्ध हैं, यहां एमपी के कई फेमस पर्यटन हैं.

व्यापार

इंदौर संभाग मध्य प्रदेश में उद्योग, व्यापार और कृषि का केंद्र माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story