मुरैना के कैलारस तक दौड़ेगी मेमू ट्रेन, इस दिन सिंधिया दिखाएंगे हरी झंडी
Abhinaw Tripathi
Sep 15, 2024
MP News
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से कैलारस तक मेमू ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इस ट्रेन को इस दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
मेमू ट्रेन
एमपी के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि मुरैना जौरा से कैलारस तक जल्द ही मेमू ट्रेन दौड़ने लगेगी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 19 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर इस मेमू ट्रेन को रवाना करेंगे.
मुरैना सांसद
जौरा अलापुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे कैलारस के लिये रवाना किया जाएगा. कार्यक्रम में मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह तोमर भी शामिल होंगे.
पहला चरण
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि ग्वालियर से श्योपुर तक नेरोगेज रेल ट्रैक को ब्रोडगेज में बदला जा रहा है, पहले चरण में ग्वालियर से सुमावली फिर जौरा तक आरंभ हुई है मेमू ट्रेन.
कैलारस
पहले ग्वालियर से चलने वाली मेमू ट्रेन जौरा तक ही संचालित होनी थी, लेकिन अब यह ट्रेन कैलारस तक चलेगी.
सुविधा मिलेगी
रेल नेटवर्क के इस विस्तार से आम जनता को आवाजाही में सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय प्रगति को एक नई शक्ति मिलेगी.
सफर आसान
अब जौरा से ग्वालियर का सफर आसान हो जाएगा. क्योंकि अब तक यहां आने जाने के लिए लोगों को ज्यादातर बसों का इस्तेमाल करना पड़ता था.
सयम
रेलवे के मुताबिक ग्वालियर से ट्रेन सुबह 6 बजे चलेगी जो दो घंटे बाद सुमावली होते हुए 8 बजे जौरा पहुंच जाएंगी. वहीं शाम को ग्वालियर से ट्रेन शाम 4 बजकर 25 मिनट पर चलेगी जो शाम 6 बजे तक जौरा पहुंच जाएगी.
किराया
बता दें कि ग्वालियर से मेमू ट्रेन का टिकट 15 रुपए रहेगा. जबकि जौरा से सुमावली और बानमोर का किराया 10 रुपए रखा है.