छत्तीसगढ़ में रफ्तार भरेंगी ई बसें; इन जिलों में आसान होगी यात्रा
Abhinaw Tripathi
Sep 16, 2024
Chhattisgarh News
छत्तीसगगढ़ के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि प्रदेश को 240 ई बसें मिली है. बसों का संचालन जल्द ही होगा. इससे यात्रा में काफी ज्यादा सुविधा होगी.
CM साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में ई बसें शुरू करने की मांग केंद्र सरकार से की थी.
पीएम ई-बस सेवा
पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत भारत सरकार ने बसों के संचालन को स्वीकृति दे दी है.
राजधानी रायपुर
इन बसों का संचालन राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई में किया जाएगा
ई-बसें स्वीकृत की गई
रायपुर के लिए 100, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई के लिए 50-50 तथा कोरबा के लिए 40 ई-बसें स्वीकृत की गई हैं.
वित्तीय सहायता
इन बसों के खरीद उनके संचालन के लिए केंद्र सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता दी जाएगी.
श्रेणियों में बांटा गया
योजना के तहत शहरों को जनसंख्या के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा गया है.
150 बसें
इसमें 20 लाख से 40 लाख तक की आबादी वाले शहरों को 150 बसें दी जाएंगी.
मिलेंगी बसें
इसके अलावा दस से बीस लाख और पांच से दस लाख तक की आबादी वाले शहरों को 100-100 और 5 लाख से कम आबादी वाले शहरों को 50 ई-बसों की पात्रता है.