ग्वालियर किले के बारे में 5 अनसुनी बातें

Ranjana Kahar
Apr 09, 2024

ग्वालियर किला मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक स्थानों में से एक है.

इसलिए आज हम आपको ग्वालियर किले के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं.

Gwalior Fort History

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण 8वीं शताब्दी में किया गया था.

Gwalior Fort History

8वीं शताब्दी में बने इस किले को भारत का जिब्राल्टर भी कहा जाता है.

Gwalior Fort History

हालाँकि कई शोधों के अनुसार इस किले का निर्माण सूर्यसेन नामक स्थानीय सरदार ने करवाया था.

Gwalior Fort History

यह किला तीन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. साथ ही इस किले की ऊंचाई 35 फीट है.

Gwalior Fort History

इस किले की खासियत यह है कि आप इस किले को देखने के साथ-साथ कई ऐतिहासिक स्मारक जैसे बुद्ध, जैन मंदिर या महल आदि भी देख सकते हैं.

Gwalior Fort History

इस किले को देखने के अलावा आप ग्वालियर की संस्कृति और प्रसिद्ध व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story