चित्रधारा जलप्रपात

चित्रधारा जलप्रपात बस्तर में 50 फीट की ऊंचाई से गिरता है. साथ ही यह छत्तीसगढ़ की सबसे अच्छी जगह है क्योंकि यह शांतिपूर्ण और सुंदर है.

Zee News Desk
Apr 09, 2024

चर्रे-मर्रे जलप्रपात

चर्रे-मर्रे नारायणपुर के अंतागढ़-अमाबेड़ा वन मार्ग पर पिंजरिन घाटी में स्थित एक शानदार 50 फीट ऊंचा झरना है. जो जोगी नदी से जुड़ा हुआ एक ठंडा और ताजगी देने वाला स्थान है.

चित्रकोट जलप्रपात

चित्रकोट जलप्रपात हर मौसम में अत्यंत मनोरम एवं शीतल स्थान है. इसे भारत का मिनी नियाग्रा फॉल्स कहा जाता है.

मदकू द्वीप

मदकू द्वीप मुंगेली जिले में शिवनाथ नामक शांत सुन्दर नदी के पास स्थित है. यहां आपको महादेव के कई मंदिर मिलेंगे.

चिरमिरी

चिरमिरी हिल स्टेशन छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित है. झरनों और हरियाली से सुसज्जित यह बेहद खूबसूरत जगह है.

पिल्खा पहाड़

पिलखा पहाड़ का इतिहास राम वन गमन पथ से जुड़ा है. इसे सफारी के रूप में भी विकसित किया जा रहा है.

राजिम

राजिम महानदी के तट पर स्थित एक प्रसिद्ध तीर्थ है, यहां आपको ठंडी हवा का आनंद मिलेगा.

तीरथगढ़ जलप्रपात

बस्तर जिले के कांगेर घाटी पर स्थित तीरथगढ़ झरना लगभग 300 फीट ऊंचा झरना है, जिसे देखकर आपको बेहद खुशी होगी.

मैनपाट

मैनपाट सरगुजा जिले के अंबिकापुर से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है.

गंगरेल बांध (मिनी गोवा)

महानदी पर स्थित गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ का सबसे अच्छा पर्यटन स्थल है. इसे मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story