अगर आप मध्यप्रदेश में घूमने का मन बना रहे हैं तो एमपी की इस जगह पर जरूर घूमने जाना चाहिए.

Zee News Desk
Oct 11, 2024

ओरछा

बेतवा नदी के किनारे बसा ये ऐतिहासिक शहर इतिहास, अध्यात्म और संस्कृति का बेजोड़ उदाहरण है.

इतिहास

ओरछा शहर की रुद्र प्रताप सिंह ने 16वीं शताब्दी में की थी और वह ओरछा के पहले राजा थे.

रामराजा मंदिर

राजा राम मंदिर देश का पहला ऐसा मंदिर है जहां भगवान राम की पूजा राजा के रूप में की जाती है.

लक्ष्मीनारायण मंदिर

लक्ष्मीनारायण मंदिर का निर्माण राजा बीर सिंह देव बुंदेला ने 1622 में कराया था. मंदिर की छत और दीवारें पौराणिक कथाओं, इतिहास और युद्ध की कहानियों को दर्शाती हैं.

चतुर्भुज मंदिर

ये मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है, इस मंदिर में भगवान राम के लिए बनाया गया था. लेकिन मान्यताओं के अनुसार भगवान राम रसोई घर से नहीं उठे..

राजा महल

राजा महल का निर्माण राजा मधुकर शाह ने करवाया था. ये किला यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शुमार है.

जहांगीर महल

राजा महल के नजदीक ही जहांगीर महल है. महाराजा वीरसिंह जूदेव ने इस महल को जहांगीर को दोस्ती में उपहार में दिया था.

कैसे पहुंचे

झांसी से ओरछा की दूरी मात्र 18 किलोमीटर है. यहां से आप बस, ऑटो और सड़क मार्ग से ओरछा पहुंच सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story