मानसून में लेना है झरनों का मजा, तो पहुंच जाइए MP की 'सिटी ऑफ वाटरफॉल'

Ruchi Tiwari
Jul 28, 2024

MP की 'सिटी ऑफ वाटरफॉल'

'झरनों के शहर' के नाम से प्रसिद्ध रीवा में खूबसरूत झरने और पर्यटन स्थल हैं.

रीवा में है प्राचीन धरोहर

रीवा में आप प्रकृति की खूबसूरती का आनंद लेने के साथ वहां की प्राचीन धरोहर की अद्भूत कला को भी देख सकते है.

MP का सबसे ऊंचा झरना

बहुती वाटरफॉल MP का सबसे ऊंचा झरना है. यह सेलर नदी पर स्थित है, जो 150 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर बेहद ही आकर्षित लगता है.

केओटी फॉल्स

केओटी फॉल्स ऊंचे पहाड़ो की चट्टानों से गिरता है, जो दिखने मे सुहाना लगता है.

चचाई फॉल्स

रीवा का चचाई फॉल्स नैसर्गिक सौंदर्य और शांति से भरपूर है.

पूर्वा फॉल्स

पूर्वा फॉल्स अपने रमणीय दृश्यों और नई ऊर्जा देने के लिए प्रसिद्ध है.

रानी तालाब

रानी तालाब शांति और सौंदर्य के कारण काफी मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है.

लगी रहती है कतार

खूबसूरत झरनों का लुत्फ उठाने के लिए यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.

बनाएं प्लान

मानसून की छुट्टियां बीतेने के लिए तुरंत बनाएं MP की सिटी ऑफ वाटफॉल का प्लान.

VIEW ALL

Read Next Story