सनकुआ धाम के झरने खींच लेते हैं सैलानियों का ध्यान; ये है मान्यता

Abhinaw Tripathi
Dec 23, 2024

MP Tourism

मध्य प्रदेश में घूमने के लिए कई तरह की चीजे हैं जहां पर दूर- दराज से सैलानी आते हैं. प्रदेश के दतिया जिले में भी एक ऐसा झरना जो सैलानियों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

दतिया जिले में

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सेवड़ा अनुभाग में स्थित सनकुआ धाम में लोग दूर- दराज से आते हैं.

इस नदी पर

सिंध नदी के घाट पर स्थित इस घाट को सनकुआ धाम से जाना जाता है.

की थी तपस्या

पौराणिक कथाओं के अनुसार यहां ब्रह्मा जी के चार पुत्रों मानस पुत्रों के सनत, सनंदन एवं सनत कुमार ने तपस्या की थी.

तीर्थों का भांजा

कार्तिक मास में एक माह लगने वाला मेला श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहता है, सनकुआ धाम की मान्यता यह भी है कि इसे तीर्थों का भांजा भी कहा जाता है.

बैकुंठ धाम की प्राप्ति

ऐसा कहा जाता है इस घाट पर स्नान करने से बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है, यहां पर प्रकृति के कई ऐसे नजारे हैं जो इतिहास के पन्नों पर आज भी अमर है.

झरने का लुत्फ

गर्मियों के दिनों में काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पर आते हैं और झरने का भी लुत्फ उठाते हैं.

धार्मिक महत्व

अगर आप घूमने- फिरने के शौकीन हैं तो यहां पर जा सकते हैं, धार्मिक महत्व के साथ पर्यटन की दृष्टि से भी ये जगह काफी महत्वपूर्ण है.

VIEW ALL

Read Next Story