MP के इस गांव को मिल चुका है बेस्ट विलेज का अवार्ड, पैसा वसूल बीतेंगी गर्मी की छुट्टियां
Abhinaw Tripathi
Apr 04, 2024
MP Tourism Place
देश भर में घूमने - टहलने के लिए कई जगहें हैं. जहां पर पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं. ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं एमपी के एक गांव के बारे में जहां पर घूमने के लिए पर्यटक आते हैं.
MP Tourism Place
अक्सर देखा जाता है कि गांवों में शहर के मुकाबले प्राकृतिक चीजों की अधिकता रहती है.
MP Tourism Place
गांव के खेत- खलिहान, रहन- सहन लोगों को खूब ज्यादा प्रभावित करते हैं.
MP Tourism Place
देश भर में कई ऐसे गांव हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं.
MP Tourism Place
ऐसे ही मध्य प्रदेश राज्य में भी एक ऐसा गांव है जो अपनी खूबसूरती के लिए देश भर में फेमस है.
MP Tourism Place
इस गांव का नाम है लाड़पुरा, जहां दूर- दूर से सैलानी टहलने के लिए आते हैं. ये गांव प्रकृति की गोद में बसा है.
MP Tourism Place
यह गांव पर्यटन नगरी ओरछा में स्थित है. इस गांव में लगभग 1100 लोग रहते हैं.
MP Tourism Place
लाड़पुरा गांव को यूएनडब्ल्यूटीओ के तहत बेस्ट टूरिज्म विलेज का भी अवार्ड मिल चुका है.
MP Tourism Place
इस गांव का रहन- सहन, पहनावा बोल- चाल की भाषा लोगों को खूब प्रभावित करती है.