छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह ने मचाई IPL में खलबली, गलती से पंजाब की लग गई थी बोली
Abhinaw Tripathi
Apr 05, 2024
Shashank Singh Biography
इस बार के आईपीएल में हर दिन कुछ न कुछ बड़ा हो रहा है. कल गुजरात और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में पंजाब ने गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली, इस मैच के हीरो रहे शशांक सिंह, ये वही शशांक सिंह है जो गलती से पंजाब में आ गए थे.
Shashank Singh Biography
कल रात हुए रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया.
Shashank Singh Biography
पंजाब की इस जीत के हीरो रहे शशांक सिंह, शशांक सिंह का पंजाब की टीम में खेलना किसी इत्तेफाक से कम नहीं है.
Shashank Singh Biography
दरअसल ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स किसी और शशांक सिंह को अपनी टीम में लेना चाहती थी लेकिन 31 वर्षीय शशांक सिंह टीम में आ गए.
Shashank Singh Biography
इसके बाद पंजाब किंग्स ने बताया कि गलती से शशांक सिंह को खरीदा है, इनकी जगह पर दूसरे शशांक सिंह की मांग हुई लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Shashank Singh Biography
ऐसे में ये पता चलता है कि भाग्य के सहारे शशांक सिंह पंजाब टीम में आए थे.
Shashank Singh Biography
कल के रोमांचक मुकाबले में शशांक सिंह ने खुद को साबित करके सबकी जुबान पर ताला लगा दिया. इन्होंने 29 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए.
Shashank Singh Biography
शशांक सिंह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के भिलाई से ताल्लुक रखते हैं. ये 58 घरेलू टी20 खेले हैं, जिसमें 137.34 की स्ट्राइक रेट से 754 रन बनाए हैं.
Shashank Singh Biography
2023 विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ मैच में 150 रन और 5 विकेट लेने का कमाल किया था, ऐसा करने वाले ये पहले खिलाड़ी बने थे.
Shashank Singh Biography
पंजाब में आने से पहले शशांक सिंह को राजस्थान, हैदराबाद और दिल्ली अपने साथ आईपीएल में जोड़ चुकी है लेकिन इन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला.