महाराष्ट्र में क्यों है दिल्ली के शहंशाह औरंगजेब का मकबरा ?

Why is Aurangzeb tomb in Maharashtra

Jun 09, 2023

मुगल बादशाह औरंगजेब का मकबरा में महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के खुल्दाबाद में स्थित है.

बता दें कि औरंगज़ेब का मकबरा बहुत आम संरचना है.

इसके बावजूद पर्यटक यहां इसे देखने आते हैं.

बता दें कि बादशाह औरंगज़ेब की इच्छा थी कि उन्हें बेहद साधारण तरीके से दफनाना जाए.

साथ ही, वह अपने आध्यात्मिक गुरु, शेख ज़ैनुद्दीन शिराज़ी के बगल में दफन होना चाहता था.

औरंगजेब की मृत्यु 3 मार्च 1707 में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में हुई थी.

लेकिन औरंगजेब का मकबरा औरंगाबाद जिले में है.

बता दें कि औरंगज़ेब के मकबरे का निर्माण उनके बेटे राजकुमार आजम शाह ने करवाया था.

औरंगज़ेब की इच्छा के अनुसार उसको शेख ज़ैनुद्दीन शिराज़ी के बगल में दफनाया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story