छठा मुगल बादशाह

औरंगज़ेब छठा मुग़ल बादशाह था, जिसने 1658 से 1707 तक शासन किया था.

Abhay Pandey
May 28, 2023

इस्लामी कानूनों को किया था प्रोमोट

बता दें कि औरंगज़ेब को इस्लाम की सख्त और रूढ़िवादी व्याख्या, रूढ़िवादी नीतियों को लागू करने और इस्लामी कानूनों को प्रोमोट करने के लिए जाना जाता था.

औरंगज़ेब के खिलाफ गुरु गोबिंद ने किया था विद्रोह

औरंगज़ेब ने कई विद्रोहों और चुनौतियों का सामना किया, जिसमें गुरु गोबिंद सिंह के नेतृत्व में सिख विद्रोह भी शामिल था.

कई हिंदू मंदिर तुड़वाए

माना जाता है कि औरंगजेब ने कई हिंदू मंदिरों को तुड़वाया था और उसकी इस नीति के चलते हिंदू आबादी के बीच असंतोष पैदा हो गया था.

भारत के इतिहास का सबसे क्रूर शासक

औरंगजेब को भारत के इतिहास का सबसे क्रूर शासकों में से एक माना जाता है, जिसने सख्त इस्लामी कानून लागू किए थे.

कई युद्ध किए

बता दें कि औरंगजेब के लगातार युद्धों और महंगे अभियानों ने राजकोष को खाली कर दिया और साम्राज्य की स्थिरता को कमजोर कर दिया था.

पिता को बंदी बनाया

औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहां को बंदी बनाकर सत्ता हथिया ली थी. भाई की दी थी फांसी.

सीमा का किया था विस्तार

औरंगज़ेब ने मुग़ल साम्राज्य को सबसे बड़ी क्षेत्रीय सीमा तक विस्तारित किया था.

औरंगज़ेब के बाद मुगल साम्राज्य का पतन

औरंगज़ेब के लंबे और दमनकारी शासन ने मुग़ल साम्राज्य का पतन होना शुरू हो गया था क्योंकि उसकी नीतियों और धार्मिक उत्पीड़न ने साम्राज्य के भीतर विविध समुदायों को अलग-थलग कर दिया.

औरंगजेब की मृत्यु 1707 में

1707 में औरंगजेब की मृत्यु हो गई और उसके शासन के कारण भारत में मुगल शासन का विघटन हो गया.

VIEW ALL

Read Next Story