रायसेन का रहस्यमयी किला, जहां राजा ने ही काट दिया था रानी का सिर

Jun 10, 2024

रहस्यमयी किले

मध्य प्रदेश में ऐसे कई किले हैं, जो अपने अंदर रहस्य समेटे हुए हैं.

कहां है किला

ऐसा ही एक किला भोपाल में भी है. यहां राजा ने खुद ही अपनी रानी का सिर काट दिया था.

निर्माण

किले का निर्माण 1200 ई. में हुआ था. यह रहस्यमयी किला पहाड़ी की चोटी पर स्थित है.

प्राचीन वास्तुकला

यह किला प्राचीन वास्तुकला और गुणवत्ता का एक अद्भुत प्रमाण है.

चट्टानों की दीवार

इस किले के चारों ओर बड़ी-बड़ी चट्टानों की दीवारें हैं. इन दीवारों में नौ द्वार और 13 मीनारें हैं.

शेरशाह सूरी

1543 ई. में शेरशाह सूरी ने रायसेन किले पर कब्ज़ा करने के लिए धोखे का सहारा लिया था.

हुआ धोखा

उस समय इस किले पर राजा पूरणमल का शासन था. और जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है.

काट दिया गला

तब राजा पूरणमल ने अपनी पत्नी को दुशमनों से बचाने के लिए उनका गला काट दिया.

रहस्यमयी पत्थर

कहा जाता है कि रायसेन के राजा के पास एक रहस्यमयी पत्थर था, जो लोहे को भी सोना बना सकता था.

VIEW ALL

Read Next Story