रीवा का अद्भुत जलप्रपात, झरने के पानी से होता 12 महीने भगवान शिव का जलाभिषेक

Abhay Pandey
Jun 10, 2024

Natural beauty spots in Rewa

रीवा में प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ कई ऐतिहासिक स्थल भी हैं, जो बेहद खूबसूरत लगते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही एक धाम के बारे में...

घिनौची धाम

घिनौची धाम, जिसे पियावन के नाम से भी जाना जाता है, यह एक ऐतिहासिक, प्राकृतिक एवं धार्मिक पर्यटन स्थल है.

बरदहा घाटी

यह धाम मध्य प्रदेश के रीवा जिले से 42 किमी की दूरी पर सिरमौर की बरदहा घाटी में है.

अनोखी घाटियां

प्रकृति की अद्भुत सुंदरता के बीच यह धाम जमीन से 200 फीट नीचे है और लगभग 800 फीट चौड़ी प्रकृति की अनोखी घाटियों से घिरा हुआ है.

भगवान भोलेनाथ

प्रकृति लगातार 12 महीने भगवान भोलेनाथ का पहाड़ों से गिर रहे झरने के सफेद पानी से जलाभिषेक करती है, जिसे देखना बहुत ही मनमोहक लगता है.

पियावन धाम

पियावन धाम को जो बात खास बनाती है, वह जमीन से 200 फीट नीचे दो अद्भुत जल प्रपातों का संगम है, जो बेहद मनमोहक लगता है.

सुंदर शैलचित्र

यहां भगवान शिव का प्राचीन शिवलिंग और पहाड़ियों पर बने प्राचीन शैलचित्र काफी सुंदर लगते हैं.

गौरव गाथा

यहां के चट्टानों में उकेरे गए प्रागैतिहासिक शैलचित्र यहां की गौरव गाथा को बताते हैं.

मां पार्वती

पियावन धाम में माता पार्वती की साक्षात दिव्य प्रतिमा भी मौजूद है.

VIEW ALL

Read Next Story